मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को जोरदार झटका लगा है । कांग्रेस के निशुल्क चतुर्वेदी ने भाजपा के शंकर दयाल को १४३३३ मतों से हरा दिया है । रविवार सुबह ८ बजे वोटों की गिनती सतना के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू हुई ।पहले चरण की गणना के बाद से ही कांग्रेस के निलांशु चतुर्वेदी बीजेपी के शंकर दयाल त्रिपाठी से आगे चल रहे थे।
यह भी पढ़े -ऐसे कारनामें कि सुनकर हो जायेंगे हैरान
हार को स्वीकार करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘चित्रकूट उपचुनाव में जनता के निर्णय को शिरोधार्य करता हूं। जनमत ही लोकतंत्र का असली आधार है। जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। चित्रकूट के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होगी। प्रदेश के कोने-कोने का विकास ही मेरा परम ध्येय है।
यह भी पढ़े -पीएम नरेन्द्र मोदी भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने फिलीपींस पहुंचे
जिला निर्वाचन अधिकारी के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ जबकि दूसरे राउंड की काउंटिंग पूरे होने तक कांग्रेस को 5255 और बीजेपी को 1727 मत मिले थे। तब तक कांग्रेस के प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी बीजेपी से काफी आगे निकल चुके थे।