NCERT कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ) 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस एग्जाम का आयोजन बीएससी बी.एड. (चार वर्षीय), बीए. बी.एड. (चार वर्षीय), एम.एससी एड, बी.एड (दो साल), एम.एड. (दो वर्ष) और बीएड-एमएड में प्रवेश के लिए किया जाता है.
आरआईई में प्रवेश के लिए एनसीईआरटी सीईई 2018 का आयोजन 10 जुलाई को किया जाएगा.
ऑनलाइन एप्लीकेशन में उम्मीदवार को अपने मार्क्स पेश करने होंगे. हर कोर्स के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है.
ये भी पढ़े -वजन मैनेज करने के लिए करे ये काम ,जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर
एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी डेट 9 मई 2018 है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी और 8 जून 2018 को यह खत्म हो जाएगी.
B.Sc.B.Ed./ B.A.B.Ed./ M.Sc.Ed कर रहे छात्रों को क्वालीफाई इग्जामिनेशन के मार्क्स पेश करने की डेट 28 जून है.
ये भी पढ़े -इस बार कुछ अलग तरह से होगी सीता माता जयंती पाकिस्तान में
B.Sc.B.Ed./B.A.B.Ed./M.Sc.Ed प्रोग्राम के सीईई 2018 का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया जाएगा.