नवजोत सिद्धू ने आखिरकार अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज ही दिया है…. उन्होंने सीएम के आधिकारिक आवास पर इस्तीफा भेजा… गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट करके अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया, जो उन्होंने 10 जून को ही दे दिया था…
यह इस्तीफा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित किया था…. वहीं बता दें कि सिद्धू के इस इस्तीफे का मजाक उड़ाया जा रहा है.. ऐसी प्रतिक्रिया दी जा रही है कि सिद्धू को सीएम को इस्तीफा भेजना चाहिए था.. ऐसा ना करने के लिए उनकी आलोचना की जा रही है.. लेकिन सिद्धू ने कहा था कि वे सीएम को भी इस्तीफा जरूर भेजेंगे जिसके बाद उन्होंने ऐसा कर भी दिया….
वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा मिल गया है, लेकिन इसे पढ़ने के बाद ही मैं कोई फैसला लूंगा… सिद्धू ने क्यों इस्तीफा दिया है, यह तो सिद्धू ही बता सकते हैं..