नई दिल्ली। मशहूर शायर राहत इंदौरी खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत इंदौरी ने अपने फेसबुक अकाउंट से कुछ देर पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: UP: अमेरिका में पढ़ रही छात्रा सुदीक्षा से छेड़छाड़, सड़क हादसे में हुई मौत
राहत इंदौरी ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए लिखा-शुरुआती लक्षण दिखने पर उनकी कोरोना की जांच की गई। जांच करने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि पाई गई। उन्होंने बताया कि वो अरविंदो अस्पताल में भर्ती है और लोगों से अपील की है कि वो उनके लिए दुआ करें ताकि वह जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा कर अस्पताल से छुट्टी लें। राहत इंदौरी ने ये भी कहा कि उन्हें या उनके परिवार को कॉल या मैसेज ना करें, वो अपने स्वास्थ्य से संबंधी सभी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से देते रहेंगे।
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
सीएम शिवराज ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया कि राहत इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आइसीयू में रखा गया है और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है। वहीं, इंदौरी के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद कई हस्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
प्रसिद्ध शायर श्री @rahatindori जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020