कश्मीर।जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उनके पिता ने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब्दुल राशिद शोरा ने कहा है कि उन्हें अपनी बेटी से ही जान का खतरा है,साथ ही पिता ने बेटी पर विदेशी फंडिग का आरोप भी लगाया है, तो वहीं बेटी शेहला ने पिता के आरोपों का जवाबी पलटवार करते हुए उन पर घरेलू हिंसा करने और पत्नी को पीटने का आरोप भी लगाए है, इसके साथ ही शेहला रशीद ने 17 नवंबर का कोर्ट का आदेश ट्वीटर पर शेयर किया है।
Shehla formed this party when she went to US. All their funds coming from anti-national forces. No national party will fund them. Along with asking for security for myself, I've asked DG sir to investigate into their fund sources: Abdul R Shohra, father of Shehla Rashid
(30.11) pic.twitter.com/O6qdE6yPOw— ANI (@ANI) December 1, 2020
अब्दुल राशिद शोरा ने कहा कि शेहला से पूछा जाए कि अगर वो नेशनल पॉलिटिक्स में थी तो अचानक कश्मीर पॉलिटिक्स में आने का मतलब क्या है ? शेहला के लिए कश्मीर की पॉलिटिक्स कुछ भी नहीं है।
अब्दुल रशीद शोरा ने जम्मू में पुलिस महानिदेशक के सामने शिकायत पत्र को दिखाते हुए कहा कि उनकी बेटी शेहला आईएएस के टॉपर रहे शाह फैसल के साथ मिलकर कश्मीर में हुर्रियत जैसी नई तंजीम खड़ी करना चाहती थी।
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो शेहला ने केस किया है, उसमें खुद को बेरोजगार बताया है. लेकिन आज के वक्त में उनके अकाउंट को आप देख लीजिए. इनकी पार्टी के जो साथी हैं उनमें रशीद इंजीनियर शामिल हैं, जिनका इतिहास खराब रहा है.