टिक-टॉक ऐप का क्रेज़ आजकल सभी पर सवार है.. फिर चाहे वो बॉलीवुड सेलेब्रिटी हों या फिर कोई आम आदमी…. इससे तो आप सभी वाकिफ हैं…..कुछ कलाकार तो इतना बेहतरीन परफॉर्म करते हैं कि मुंह से बस निकलता वाह…. तो कुछ लगता है कि पागल हो गए हैं..अब ओडिशा में चार नर्सों का एक विडियो वायरल हो रहा है…ये वीडियो पोस्ट करने के बाद उनको ये करना मंहगा पड़ गया…चारों नर्सों को अस्पताल से छुट्टी पर भेज दिया गया है…. इस वीडियो को ओडिशा के मलकानगिरि में जिला अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल केंद्र में रिकॉर्ड किया गया था. अधिकारी ने बताया, ‘मलकानगिरि के जिला मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल ने मुख्य जिला चिकित्सा कार्यालय अधिकारी अजीत कुमार मोहंती की सलाह पर चारों नर्सों को छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया’….
अधिकारी ने बताया, ‘इस मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. जांच रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.’.. साथ ही आपको बता दें कि ‘चारों नर्सों ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद वीडियो बनाया था. हालांकि नर्सों ने अस्पताल की ड्रेस में वीडियो बनाने की अपनी गलती को मान लिया है.’