प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को तीन देशों की यात्रा के लिए रवाना हो गए है। इस दौरान प्रधानमंत्री फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की 5 दिवसीय यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री खाड़ी देश बहरीन जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री है।उनकी इस यात्रा के साथ सदाबहार मित्रों के साथ सम्बन्ध और मजबूत होंगे तथा सहयोग के नए क्षेत्र तलाशे जायेंगे। प्रधानममंत्री मोदी 22 से 26 अगस्त तक तीन देशों की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री 22 को फ्रांस पहुंचेंगे। फ्रांस में मोदी वहां के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो से बातचीत करेंगे और प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप से मिलेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री सयुक्त अरब अमीरात जायेंगे जहाँ अबू धाबी के सहजादे शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयान से मिलेंगे।
बहरीन में प्रधानमंत्री बहरीन के प्रधानमंत्री शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा और अन्य नेताओं से बात करेंगे।
मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो के आमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मलेन में साझेदार देश के रूप में हिस्सा लेंगे। मोदी यहाँ पर्यावरण,जलवायु ,समुद्र,और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सत्रों में हिस्सा लेंगे।