स्टार भारत के पॉपुलर शो ‘निमकी मुखिया’ में ‘बब्बू सिंह’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अभिषेक शर्मा शादी के बंधन में बंध गए. खबर है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अपेक्षा दांडेकर से शादी की है। बीते शनिवार को दोनों शादी ने शादी रचाई। ‘निमकी मुखिया’ के बब्बू सिंह की शादी के तस्वीरें सोशल मीडिया हो रही हैं. अभिषेक शर्मा और अपेक्षा दांडेकर की शादी में ‘निमकी मुखिया’ की पूरी टीम मौजूद थी।
निमकी मुखिया में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने एक्टर अभिषेक शर्मा की शादी की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरें में निमकी मुखिया के सारे कलाकार काफी खुश नजर आ रहे हैं. ‘निमकी मुखिया’ शो जब से ऑन एयर हुआ है, तभी से उसकी टीआरपी काफी अच्छी है. इस कार्यक्रम को लोग काफी चाव से देखते हैं।
‘निमकी मुखिया’ में लोग अभिषेक शर्मा के किरदार ‘बब्बू सिंह’ को खूब पसंद करते हैं. इस शो में बब्बू सिंह और निमकी की शादी भी हुई थी, लेकिन बब्बू सिंह के घरवालों ने एक खास मकसद के लिए उनसे शादी की थी. फिलहाल, इस सीरियल में काफी ट्विस्ट चल रहा है. बब्बू सिंह और निमकी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते।