जब आप अकेले होते है तो कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कैसे खाते है क्या हरकत करते है , पर जब आप किसी के साथ होते है तो इन सब चीज़ो का बहुत फर्क पड़ता है तो आज हम आपको बताएँगे की लडको को कौन सी हरकरते नहीं पंसद लड़कियों मे
ये भी पढ़े-जानिये वजन बढाने और कम करने के सबसे असरदार तरीके
जो अपने कॅरियर को लेकर नहीं गंभीर- जो लड़कियां अपने लक्ष्य बार-बार बदलती रहती हैं उन्हें लड़के पसंद नहीं करते. जीवन के साथये भी पढ़े प्रयोग जरूरी हैं लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर नहीं हैं तो आपके साथ जीवन बिताने का फैसला करने वाले शख्स के लिए यह मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं होता.
फिजूलखर्जी वाली लड़कियां- ज्यादातर लोगों को वे लड़कियां नहीं पसंद आती हैं जिन्हें भौतिक चीजों से बहुत प्यार होता है और सामाजिक दबाव में आकर महंगी चीजें ही लेती हैं चाहे वे कमा ना रही हों. महंगी चीजें पसंद आना अच्छी बात है लेकिन उसके काबिल बनना उससे भी अच्छी बात होती है.
दूसरों से तुलना करने वाली लड़कियां- जो लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड के सामने दूसरे लड़के की तारीफ बार-बार करती हैं. ऐसी लड़कियों को लड़के पसंद नहीं करते. तुलनात्मक रवैया रिश्ते के लिए घातक होता है.