कल नई Hyundai i20 N लाइन को तीन वेरिएंट- N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT के साथ पेश किए जाने की संभावना है। N6 वेरिएंट Sportz ट्रिम पर आधारित होगा, N8 ट्रिम स्टैंडर्ड i20 के Asta वेरिएंट पर आधारित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई के चुनिंदा डीलरों ने नई i20 N लाइन के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू भी कर दिया है।
इसे 4 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन- ब्रास, फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, ऑरोरा ग्रे में पेश किए जाने की उम्मीद है। केबिन को स्पोर्टी डिज़ाइन एलिमेंट जैसे स्टीयरिंग व्हील पर एन लाइन बैज, गियर लीवर, अपहोल्स्ट्री और मेटल पैडल प्राप्त होंगे। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग के साथ नई सीट अपहोल्स्ट्री और डोर पैड्स पर रेड एक्सेंट मिलेगा।