ये भी पढ़े- दिल्ली में चले बस में पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को चाकू से गोदा
इसी दौरान उनके पास एक नाइजीरियन मूल का युवक भी स्कूटी पर सवार होकर पहुंचा और इन तीनों के बीच बातचीत के बाद कुछ लेन-देन भी हुआ. जब तक पुलिस इन तीनों तक पहुंचती तब तक नाइजीरियन मूल का निवासी वहां से जा चुका था. ऐसे में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को घेर लिया और इनसे पूछताछ करनी शुरू की. यहां मौके पर सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए. इनकी देखरेख में दोनों आरोपियों की तलाशी ली गई