बहुचर्चित आरुषि-हेमराज मर्डर केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉ. राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया है. तलवार दंपति ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी. 26 नवंबर, 2013 को उनको सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. फैसला सुनते ही नुपुर तलवार रो पड़ीं. फैसले के बाद नुपुर तलवार ने कहा कि आखिर हमें इंसाफ मिल गया.
26 नवंबर, 2013 में मिली थी सज़ा–
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉ. राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया है. तलवार दंपति ने सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी. 26 नवंबर, 2013 को उनको सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. तलवार दंपति इस समय गाजियाबाद के डासना जेल में सजा काट रहे हैं. फैसला आने से पहले डासना जेल में बंद तलवार दंपति की सांसें अटकी हुई थी. उन दोनों ने सुबह के वक्त नाश्ता करने से भी इनकार कर दिया था.
जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तलवार दंपति ने सुबह नाश्ता करने से इनकार कर दिया और नाश्ता नहीं किया. बताया जा रहा है कि उनका एनजाइटी लेवल हाई था. नूपुर और राजेश तलवार अलग-अलग बैरक में बंद हैं. उनकी बैरक में टीवी लगा हुआ है. जहां से उन दोनों को सारी जानकारी मिल रही थी.