देश में कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है तो वहीं सरकार भी लगातार जनता को जागरुक करती आ रही है। इसी कड़ी में आज आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में नरही बाजार में कोविड जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मास्क वितरित किया गया।
पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने कहा कि “दो गज दूरी मास्क है जरूरी” को गांठ बनना ही पड़ेगा। अगर हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करेंगे, मास्क पहनेंगे, उचित दूरी बनाएंगे तो इस बीमार से कोसों दूर रहेंगे।
यह वीडियो भी देखें : वैक्सीन आने तक मास्क व सामाजिक दूरी है बेहद जरूरी: सोमेन वर्मा
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को जागरूक करना था जो पिछले 2 महीनों से लापरवाही बरत रहे हैं। अभी खतरा टला नहीं है। वैक्सीन आने तक हम सावधानी बरतनी होगी। मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सामाजिक दूरी भी जरूरी है।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहायक पुलिस आयुक्त राघवेंद्र , प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे मौजूद रहे।