लखनऊ: यूपी विधानसभा में सोमवार को शराब कांड को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में विपक्ष के नेता चर्चा की मांग कर रहे थे।
वहीं, कांग्रेस ने नैतिकता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है और सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता लल्लू सिंह ने कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं गया है। यह बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गुंगी सरकार सदन में चर्चा करने से बच रही है।