पद्मावत इतने बवालों से घिरने के बाद भी रिलीज़ हो चुकी है 25 जनवरी को और रिलीज़ के बाद ही ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. करणी सेना की धमकियों और हंगामे को दरकिनार करते हुए दर्शकों ने संजय लीला भंसाली, दीपिका और रणवीर का समर्थन किया। इसकी गवाह सिनेमाघरों में उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ रही।
ये भी पढ़े – अब और एक Yo Yo Honey Singh का धमाकेदार गाना ‘छोटे छोटे पेग’ हुआ OUT
‘बॉक्स ऑफिस इंडिया ‘ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पद्मावत’ ने दूसरे दिन करीब 32 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए कमाए जबकि 24 जनवरी को पेड प्रिव्यू शो में फिल्म ने 5 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। इस तरह फिल्म कुल 56 करोड़ रुपए कमा चुकी है।