मणिपुर दौरा पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहा प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ,मणिपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित105 भारतीये विज्ञान सम्मलेन (इंडियन साइंस कांग्रेस ) का उद्घाटन किया .उन्होंने इस मौके पर स्टीफन हॉकिंग की बात करते हुए कहा की वो दुनिया के एक महान विज्ञानी थे और भारत के बहुत अच्छे मित्र थे और साथ ही साथ ये भी कहा की दो बार वो भारत आए थे दूसरी बार नार्थ ईस्ट भारतीये विज्ञान सम्मलेन का आयोजन हो रहा है .
ये भी पढ़े -औरैया सदर से बीजेपी के विधायक रमेश दिवाकर ने आजम खां को लेकर फेसबुक पर की टिप्पणी
आयोजन की जानकारी दी
प्रधानमंत्री ने कहा की साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने मानव जीवन बदल दिया है साथ ये भी कहा की हमने प्रधानमंत्री की नाम पर अनुसंधन फ़ेलोशिप चल रहे है जिसके अंदर आईआईटी जैसे जाने मने स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जायेगा प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इस तीन दिवसीय विज्ञान सम्मेलन में देशभर से कम से कम 5,000 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. 5,000 प्रतिनिधियों में से 2,000 वैज्ञानिक हैं.इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रो. मोहम्मद युनूस, प्रो. हीरोशी अमानो और दलाई लामा भी शरीक हो सकते हैं. हालांकि, कुछ ही दिन पहले ऐसी भी खबर आई थी कि केंद्र सरकार की कथित बेरुखी के कारण दलाई लामा इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.दरअसल, हाल ही में दलाई लामा का नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था. जिसके बाद ऐसी अटकलें बतायी जा रही थीं कि दलाई लामा सरकार से नाराज हैं.