बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब परदेस में हैं और वहां अपने काम में बिजी हैं, लेकिन हॉलीवुड में काम मिलने की वजह से उन्होंने बॉलीवुड नहीं छोड़ा है और इसी बीच फिल्मफेयर के नए एडिशन के फोटोशूट के साथ ही फिल्मफेयर को दिए अपने हाल ही के इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह एक साल पहले एक सीरीयस रिलेशनशिप में थी. हालांकि, अब वह सिंगल हैं.
बता दें, ऐसा पहली बार है जब प्रियंका ने अपने निजी रिलेशन को लेकर कुछ बात की है. प्रियंका ने कहा, आज से एक साल पहले मैं एक सीरीयस रिलेशनशिप में थी, लेकिन लगभग एक साल से मैं सिंगल हूं. मैं रोजाना नए लोगों से मिलती हूं और मैं कई लोगों के साथ घूमने भी जाती हूं लेकिन अभी मैं किसी भी रिलेशन में नहीं आना चाहती हूं. उन्होंने कहा, मैं अभी अपना लक नहीं आजमाना चाहती. मैं काफी वक्त बाद सिंगल हुई हूं. हां लेकिन मुझे लोगों की अटेनंशन पसंद है.
गौरतलब है कि पिछले साल प्रियंका ने शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी और कहा था कि, हां मैं शादी करना चाहती हूं लेकिन मुझे अभी तक अपने लिए सही इंसान नहीं मिला है और मुझे जब मेरे लिए एक सही लड़का मिलेगा तो मैं इस बारे में जरूर सोचूंगी. वहीं 2016 में भी अपने एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि, जब मेरे हाथ में रिंग होगी तब मैं लोगों को खुद ही अपनी शादी के बारे में बता दूंगी लेकिन तब तक मुझ पर कोई हक नहीं जता सकता