ये भी पढ़े – बैटिंग से पहले नाखुश थे दिनेश कार्तिक,रोहित शर्मा ने बताई वजह
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत 14 जून को बेंगलुरू में टेस्ट मैच खेलेगा। इसके बाद भारतीय टीम जून के अंत में आयरलैंड जाएगी और वहीं से इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली टीम में नहीं खेलेंगे क्योंकि वे इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी के लिए इंग्लिश क्रिकेट काउंडी सरे के साथ काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान मिलना लगभग तय है। साथ ही इस मैच के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की पूरी संभावना है।
इनके अलावा समिति इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज-ए के साथ होने वाली वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी इंडिया-ए टीम का चयन करेगी। साथ ही वेस्टइंडीज-ए के साथ होने वाले चार दिन के दो टेस्ट मैचों की सीरीज और इंग्लैंड लायंस के साथ होने वाले इकलौते चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम का चयन करेगी। चयन समिति की बैठक शाम को पांच बजे मुंबई के ताज वेस्ट एंड होटल में होगी जिसमें बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी भी मौजूद होंगे।