नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका के खिलाफ लम्बे समय बाद फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. पांचवें मैच में रोहित ने अपनी शतकीय पारी मैं जैसे ही 4 छक्के जड़े उन्होंने एक साथ कई रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए. इस सीरीज में रोहित का बल्ला लम्बे समय बाद बोला. पांचवें मैच में रोहित शर्मा ने 126 बॉल में 115 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने सिक्स लगाने के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें ~ टीम इंडिया का ऐसा मन लुभावना स्वागत नहीं रोक पाए हार्दिक पंड्या खुद को
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक केलेंडर ईयर में रोहित शर्मा ने 65 छक्के जड़े हैं. वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं. इसके साथ ही एक सीजन 2017-18 में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 57 छक्के जड़ दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले चार वनडे मैच में रोहित बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. पांचवें मैच में रोहित ने 4 छक्के जड़कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. रोहित अब इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
338 महेंद्र सिंह धोनी
265 रोहित शर्मा
264 सचिन तेंदुलकर
251 युवराज सिंह
247 सौरव गांगुली