भाजपा सरकार बनने के बाद कई महीने तक निष्क्रिय रहे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुनर्गठन के बाद गति पकड़ ली है. आयोग जल्द ही विभिन्न विभागों में 1953 पदों के लिए भर्ती प्रकिया शुरू करेगा विज्ञापन इस माह के अंत तक जारी हो जायेगा. आयोग इससे पहले व्यायाम प्रशिक्षको और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 694 पदों पर आवेदन ले चूका है.
ये भी पढ़े –सोनम कपूर ने शादी के बाद अपनाया पति आनंद आहूजा का सरनेम
बुधवार को आयोग की बैठक में ग्राम पंचयात अधिकारियो के 1527 पद,ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण )के 362 पद और पर्यवेक्षक (समाज कल्याण )64 पदों के लिए विज्ञापन को हरी झंडी दी गईं