उत्तर प्रदेश में मैनपुरी की रहने वाली एक 85 वर्षीय महिला जिसका नाम बिट्टन देवी है उनकी इच्छा है की वो अपनी सारी जमीन जो की 12 बीघा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करना चाहती है।उस बुजुर्ग महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबरों के मुताबिक बिट्टन देवी आज मैनपुरी तहसील में अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह के आफिस पहुंची। सभी को आश्चर्यचकित करते हुए बिट्टन देवी ने कहा कि वह अपनी सभी संपत्तियां पीएम मोदी को देना चाहती थीं। बिट्टन देवी के पति का निधन हो गया और अब वह अपने बेटों और बहुओं पर निर्भर हैं, जो उनकी देखभाल नहीं करते हैं।
प्रधानमंत्री जी, UP की ये अम्मा अपनी सारी ज़मीन आपके नाम करना चाहती हैं. इनकी इच्छा सुनिए @narendramodi @PMOIndia #BittanDevi pic.twitter.com/fzkxwCIrGt
— Manak Gupta (@manakgupta) December 3, 2020
वह सरकार द्वारा प्रदान की गई पेंशन पर जीवित है।वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति से बात करते हुए बिट्टन देवी ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें पेंशन दी जबकि उनके अपने बेटे उनको मारते हैं। जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने उनके लिए क्या किया, तो उन्होंने जवाब दिया, ”मोदी मुझे पैसे देते हैं। वह मुझे 2000 रुपये की पेंशन देता है। इसलिए मैं अपनी 12 बीघा जमीन मोदी जी को दूंगी।”
यह भी पढ़े:-वैक्सीन आने तक मास्क व सामाजिक दूरी है बेहद जरूरी: सोमेन वर्मा
दरअसल बिट्टन देवी अपने बेटो और बहुओं के अत्त्याचार के कारण वो अपनी सारी ज़मीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती है। क्यूंकि प्रधानमंत्री पेंशन योजना के तहत उन्हें प्रति महीना 2000 रूपये मिलता है। जिससे वो अपना जीवन यापन करती है।