जहाँ एक तरफ़ तीन तलाक पर बहस हो रही है इस दंश को समाप्त करने के लिये राज्यसभा मे कानून बनाये जाने की बात को उठाया जा रहा है. जिससे तीन तलाक के अभिशाप से मुक्ति मिले वही यूपी के लखीमपुर खीरी मे तीन तलाक के बाद घर से भगा देने का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़े – तीन तलाक बिल लोकसभा में पास होने के बाद भी मुरादाबाद में तीन तलाक
थाने के कई चक्कर लगाने के बाद भी इस महिला को न्याय नही मिल रहा है , इस महिला के पति ने धक्के मारकर उसे बाहर निकाल दिया अब न्याय के लिये पुलिस का दरवाजा खटखटा रही है । लखीमपुर खीरी के थाना सिंगाही इलाके के टांडा गांव की रहने वाली आसमीना का विवाह मुश्लीम रीतरिवाज़ के हिसाब से छा माह पहले थाना निघासन इलाके के बल्लीपुर गाँव निवासी दीवान अली के साथ हुआ था.
शादी के कुछ दिन तक तो सभ कुछ सही चला लेकिन कुछ ही महीना बीता था कि तभी पति का कहर शुरू हो गया , ऑर वह दहेज मे भैंस ब बाइक की माँग करने लगा , यही नही जब मांग पुरी नही हुई तो उसकी पिटाई भी करने लगा , किसी तरह से आसामीना के पिता निजामुद्दीन को जब इसकी जानकारी हुई तो वह अपनी बेटी के ससुराल बल्लीपुर पहुँचा , पिता के सामने ही आसामीना को उसके पति दीवान अली ने तीन बार तलाक बोल कर उसे भगा दिया , मायूस बाप उसे लेकर अब पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस है कि उसकी बात सुनने को तैयार नही है , तश्वीर मे साफ देखा जा सकता है कि वह पुलिस क्षेतराधीकारी के वहां चक्कर लगा रही है , आखिर अब उसे कैसे मिलेगा तीन तलाक से छुटकारा कौन दिलायेगा न्याय ,