बहराइच।: लगातार प्याज़ के बड़ते दामो को लेकर आज बहराइच मे सैकडो की संख्या मे कांग्रेसियो ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया गले मे प्याज़ की माला पहन सरकार विरोधी नारे लगाए योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेसी धरनास्थल से जिला अधिकारी कार्यालय पहुचे कुछ मांगो को लेकर कांग्रेसियो ने रास्ट्रपति का सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा मांगे ना पूरी होने पर जेल भरो अन्दोलन करने की बात कही मीडिया से रुबरु होते हुए पार्टी के नेताओ ने सरकार पर जम के निशाना साधा और यूपी सरकार को खरी खोटी सुनाई
इस मामले मे वरिष्ट कांग्रेस नेता पुर्व शहर अध्यक्ष जे,,,पी मिश्रा का कहना है की यह धरना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय लल्लू के आवाहन पर किया जा रहा है उनका कहना है की जब तक प्रसाशन को होश मे नही आयेगा तब तक ऐसे धरने लगातार होते रहेंगे 70 साल की बनाई हुई कांग्रेस की पूरी वैव्स्था को भाजपा सरकार ने 70 साल पीछे धकेल दिया 47 से 48 बलात्कारियो को टिकट दिया गया इसके बावजूद भी सरकार चुप बैठी हुई है ना तो वो बलक्तारियो पर कोई बात करती है और ना योजनाओ पर कोई बात कर रही है उनका आरोप है की हिन्दू मुस्लिम देश की एकता और अखंडता को तोड़ा जा रहा है
नव जवानो को बाटा जा रहा है देश गर्क मे जा रहा है इसको बचाना हमारी जिम्मेदारी है वर्ना आने वाले देश के भविस्श को हम क्या मुह देखाएगे। जब उनसे प्याज़ की गले मे माले पहनने पर सवाल किया तो उन्होने ने कहा की तो जे पी मिश्रा का कहना था की जब हमारी सरकार मे प्याज़ का रेट बढा था तब इन्होने प्याज़ की माला पहन कर यह संदेश दिया था की प्याज़ का रेट बड गया है और आज मे प्याज़ की माला पहन कर यह संदेश मे योगी जी और मोदी जी को देना चह रहा हू मौजुदा सरकार का किसी भी चीज़ पर कंट्रोल नही रह गया है बस वह हिंदुस्थान या तो पकिस्तान करती है सरकार को घेरते हुए उन्होने कहा की पुलवामा अटैक मे क्या हुआ कोई सूचना नही है
40 जवान मारे गये आज तक कोई भी नही बताने वाला है की उसकी जाच क्या हुई और ना तो उसपर कोई ऐथिंतीक सूचना भी नही मिली आने वाला कल बहुत ही गर्क मे जायेगा इन्स्ताफेक्चर पुरा बैठ चुका है देश आर्थिक मन्दी से बुरी तरहा से जुझ रहा है और हम हिन्दू मुसलमांन ऐसे ऐसे मुद्दो मे खोये हुए है जोकि देश के लिए घातक है।