आज के समय में केवल नौजवान ही नहीं बल्कि बड़े-बूढ़े भी स्मार्टफोन के आदी हो चुके हैं। रात को बत्ती बुझाने के बाद रजाई में घुसकर लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपके लिए घातक साबित हो सकता है। जी हां, एक शोध के मुताबिक अंधेरे में स्मार्टफोन का प्रयोग करने से लोग अंधेपन का शिकार बन सकते हैं।
न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दो महिलाओं में ‘ट्रांजिएट स्मार्टफोन ब्लाइंडनेस’ पाया गया। इसमें वह अंधेरे में लगातार स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर 15 मिनट के लिए एक आंख से अंधी हो जातीं थी।
\
इनमें से एक महिला ने बताया कि अंधेरे में ज्यादा स्मार्टफोन का यूज करने से काफी महीनों तक उन्हें इस बीमारी को झेलना पड़ा था। वह बायीं ओर लेटती और फोन की सारी रोशनी दायीं आंख पर पड़ती थी। इसका असर उनकी दायीं आंख पर पड़ा।
वहीं दूसरी महिला का कहना है कि वह सुबह सूरज निकलने से पहले ही उठ जाती थीं और फोन पर खबरें पड़ती थीं। करीब छ माह बाद उन्हें महसूस हुआ कि वह भी इसका शिकार बन चुकी हैं।
इन महिलाओं ने इस बीमारी के लिए MRI, हार्ट टेस्ट तक करवाएं लेकिन कुछ मालूम नहीं पड़ा। इसके बाद आंखों के डॉक्टर के पास गईं तो उन्हें इसका कारण समझ आया।