नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में टोटल सेल्स में हलकी गिरावट दर्ज की गई है। अक्टूबर 2016 में कंपनी ने 1.33 लाख यूनिट्स को बेचा है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1.34 लाख यूनिट्स था। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि डोमेस्टिक सेल इसी दौरान 1.23 लाख रही जोकि अक्टूबर 2015 के मुकाबले 2.2 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने क्या कहा…
मारुति सुजुकी इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर. एस. कल्सी ने कहा कि मारुति सुजुकी प्रोडक्ट्स के लिए मार्केट डिमांड इस माह के दौरान भी मजबूत रही है। शिआज, एस-क्रॉस और अर्टिगा की रिटेल सेल ज्यादा रही है। इसके अलावा, ब्रीजा और बलेनो ने हमारी सेल को पॉजिटिव में बनाए रखा है।
उन्होंने यह भी कहा कि माह-दर-माह सेल आंकड़े बेहद छोटी अवधि वाले कारणों की वजह से प्रभावित होते हैं जैसे वर्किंग डे, उपलब्धता, स्टॉक प्लान आदि। वहीं, अगस्त से अक्टूबर तक फेस्टिव सीजन के लिए डिमांड ज्यादा रहती है।
छोटी कारों की सेल गिरी
मिनी सेगमेंट कारों की सेल (आल्टो और वैगनआर) में बड़ी गिरावट आई है। इस सेगमेंट में अक्टूबर 2016 के दौरान 33,929 यूनिट्स की सेल रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 37,595 यूनिट्स का था।
यूटिलिटी व्हीकल की सेल बढ़ी
यूटिलिटी व्हीकल जैसे गिप्सी, ग्रांड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और कॉपैक्ट एसयूवी विटारा ब्रीजा की सेल 90.9 फीसदी बढ़कर 18,008 यूनिट्स पर पहुंच गई है। पिछले साल यह आंकड़ा 9,435 यूनिट्स का था।