अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के लिए कसी कमर………….

पहले चरण के नामांकन में महज कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी में साइकिल सिंबल को लेकर खींचतान जारी है. अब ऐसे में जब सुलह के कोई आसार नहीं दिख रहा है और साइकिल चुनाव चिन्ह और पार्टी पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग शुक्रवार को लेगा, कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव अलग राह पकड़ते दिख रहे हैं.

कहा जा रहा है कि साइकिल सिंबल मिले या न मिले अखिलेश यादव का चुनाव प्रचार कार्यक्रम एकदम तैयार है और वे बस 13 जनवरी को आने वाले चुनाव आयोग के फैसले का इन्तजार कर रहे हैं. इसके बाद चाहे उन्हें चाहे बागी ही क्यों न कहा जाए वे अपने चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे.

अखिलेश के करीबी नेताओं के अनुसार, “ चुनाव चिन्ह साइकिल हो या मोटरसाइकिल, चुनाव प्रचार का खाका एकदम तैयार है और वे अकेले ही इसके लिए निकल पड़ेंगे.”

सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने खुद ही टीवी, न्यूज़पेपर और मैगज़ीन में चुनावी विज्ञापनों का खाका तैयार किया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के लिए अखिलेश ने विशेष कैंपेन तैयार किया है.

सूत्रों के अनुसार अगर सिंबल चंगे होता है तो अखिलेश के चुनाव प्रचार रथ में मामूली परिवर्तन कर दिया जाएगा. इसके अलावा अगर कांग्रेस से गठबंधन नहीं होता है तो 403 विधानसभा क्षेत्रों में टूर का भी प्लान है. हालांकि अखिलेश मुलायम से आखरी जवाब का इन्तजार भी कर रहे हैं जिसमें उन्होंने उनसे तीन महीने का वक्त मांगा.

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …