नई दिल्ली। अजय देवगन की ‘शिवाय‘ ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। हालांकि शिवाय, करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ के बराबर नहीं पहुंच पाई। लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो ‘शिवाय‘ को सिंगल थिएटर्स स्क्रीन्स पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
शिवाय ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसे खराब नहीं कहा जा सकता। बताया जा रहा है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है, जिसका आने वाले दिनों में फायदा देखने को मिलेगा। ‘शिवाय‘ एक्शन और इमोशन को कॉम्बो है। एक्शन को अजय इस फिल्म में अलग स्तर पर ले गए हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इस हफ्ते शिवाय को टक्कर देने के लिए बॉक्स ऑफिस पर ऐ दिल है मुश्किल उतरी है। ये दोनों की फिल्में बड़े बजट और स्टार कास्ट की हैं। शिवाय में जहां अजय देवगन हैं। वहीं ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान जैसे कलाकार हैं। ऐसे में बिजनेस दोनों फिल्मों के बीच बंट गया है।