अजीब कहानी- पहले प्रेग्नेंट किया, फिर किया शादी और अब…

गोरखपुर.शादी का झांसा देकर युवक ने एक तलाशुदा महिला को प्रेग्नेंट कर दिया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। ऐसे में लड़की ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया। हालांकि, पुलिसिया दबाव पड़ने के बाद आरोपी कुछ लोगों के साथ थाने पहुंचा और वहीं मंदिर में शादी कर ली।

 

आगे पढ़िए कैसे बढ़ी नजदिकियां…

-चौरी-चौरा इलाके की रहने वाली एक युवती की शादी 5 साल पहले इसी जिले के खोराबार के रहने वाले एक युवक से हुई थी।
-दम्पति ने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं सका और टूट गया।
-रिश्‍ता टूटने का कारण महिला ने अपने पति का अधिक मात्रा में शराब पीना और उसे आए दिन प्रताड़ित करना बताया।
-इसके बाद कोर्ट से दोनों का तलाक हो गया।

मायके में रह रही महिला को हुआ पड़ोस की भाभी के भाई से प्यार

-पति से तलाक होने के बाद महिला अपने मायके पिता-माता के घर आ गई।
-इस गांव में देवरिया जिले के गौरीबाजार इलाके का एक युवक आता-जाता रहता था, क्‍योंकि उसकी बहन की शादी यहां हुई थी।
-पड़ोस में शादी होने के कारण युवक की बहन महिला की भाभी लगती थी। बहन के घर आने-जाने के दौरान युवक का तलाकशुदा महिला से प्‍यार हो गया।

फिर एक-दूसरे से बनाए फिजिकल रिलेशन

-दोनों के बीच प्‍यार इतना परवान चढ़ा कि एक-दूसरे से फिजिकल रिलेशन भी बनाए। इस बीच महिला प्रेग्‍नेंट हो गई।

-जब महिला ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो उससे किनारा करने लगा।
-एक दिन तो युवक ने साफ़ इनकार कर दिया कि वह उससे शादी नहीं कर सकता।
-इससे परेशान होकर महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर प्रेग्नेंट करने का आरोप लगाते हुए चौरी-चौरा थाने में 28 दिसंबर 2016 को केस दर्ज करा दिया।
-पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद उसका कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान कराया।

थाने के मंदिर में एक-दूसरे के गले में पहनाई वरमाला

-आरोपी बुधवार की शाम चौरी-चौरा थाने पहुंचा। उसके साथ कुछ गांव के गणमान्‍य लोग भी थे।
-पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हुआ। इसके बाद दोनों ने थाना परिसर में बने एक मंदिर में एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली।
-इस दौरान मौके पर मौजूद दारोगा विनय कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट में महिला ने बयान दिया था कि यदि आरोपी उससे शादी कर लेता है तो वह अपना मुकदमा वापस लेकर उसे माफ़ कर देगी।
-इस संबंध में कोर्ट ने थाने को उक्त के मामले जरूरी निर्देश दिया था।
-उन्होंने बताया कि कोर्ट का आदेश है कि दोनों को 10 दिन के अंदर कोर्ट में जाकर रजिस्टर्ड शादी करनी है।
-युवक ने कहा कि वह सोमवार को कोर्ट में महिला से रजिस्टर्ड शादी कर लेगा। महिला को कभी परेशान नहीं करेगा।

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …