गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कई आपराधिक मामलों में वांछित गैंगेस्टर मुकेश हरजानी की वडोदरा में हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना हरनी में हुयी है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कल के दौरे को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. प्रधानमंत्री नये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल का उद्घाटन करने आने वाले हैं.
शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त डीजे पटेल ने बताया, ‘यहां हरनी रोड के निकट हरजानी में कुछ अज्ञात हमलवरों ने कल देर रात वरसिया इलाके में उन पर करीब से आठ चक्र गोली चलायी जब वे अपने घर की ओर लौट रहे थे और घटनास्थल से फरार हो गये.’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और हरजानी को एक नजदीकी अस्पताल ले गयी जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ने के लिए राज्य के सभी थाना को सर्तक कर दिया गया है.
पुलस के मुताबिक, हरजानी गैंगस्टर बनने से पहले टेंपो चालक था. और गुजरात और अन्य राज्यों में उसके खिलाफ हत्या, फिरौती, अपहरण के करीब 36 मामले दर्ज थे. वह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी वांछित था.