अनंतनाग, पुलिस के जवानों से आतंकियों ने छीने 5 हथियार

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक टीवी टावर की निगरानी कर रहे पुलिस के 5 जवानों से संदिग्ध आतंकियों ने 5 हथियार छीन लिए। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना देर रात की है। यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना को कितने आतंकियों ने अंजाम दिया है। इन पांचों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। 10 दिन में यह तीसरी घटना है। इसके पहले शोपियां और पुलवामा में भी हथियार छीने गए थे।
दलवाश गांव के टावर पर थे तैनात जवान…
– पुलिस के मुताबिक, ये पांचों पुलिस वाले अनंतनाग के काजीकुंड के पास दलवाश गांव में एक टीवी टावर की सिक्युरिटी में तैनात थे।
– ये घटना सोमवार रात 12.30 बजे की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा कर रही है।
– पुलिस अफसर के मुताबिक, इंडियन रिजर्व पुलिस के जवानों से तीन एसएलआर राइफल, एक कार्बन राइफल और एक आईएनएसएएस राइफल छीनी गई है।
पुलवामा में फायरिंग की आतंकियों ने
– आतंकियों ने रविवार की रात पुलवामा जिले के सिरनू इलाके में एक पुलिस पोस्ट पर फायरिंग की।
– पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई फायरिंग की, जिसके बाद आतंकी भाग निकले।
– इस घटना में कितने आतंकी शामिल थे, इसका पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
10 दिन में तीसरी घटना
– पिछले कुछ समय से आतंकी पुलिस के जवानों को निशाना बनाकर हथियार छीन रहे हैं।
– इससे पहले 7 अक्टूबर की रात को भी आतंकवादियों ने शोपियां जिले की एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया था। बताया गया कि आतंकियों ने हथियार लूटने के मकसद से ही चौकी पर हमला किया था, लेकिन वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। इस घटना में एक जवान भी शहीद हो गया था।
– 8 अक्टूबर को ही पुलवामा जिले में एक सुरक्षा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से आतंकियों ने हथियार छीना और भाग गए।
– बता दें कि पिछले एक महीने में आतंकी पुलिस जवानों से करीब 25 हथियार छीन चुके हैं।
बारामूला में भी सर्च ऑपरेशन जारी
– नॉर्थ कश्मीर के बारामूला में भी आर्मी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यहां रविवार शाम को संदिग्ध आतंकियों के होने का पता चला था।
सीमा पार फायरिंग में एक जवान शहीद
– पाकिस्तानी सेना ने रविवार की शाम सीजफायर का उल्‍लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की बालाकोट सेक्टर के केडीएल पोस्ट पर फायरिंग की।
– जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 5 बजे छह राजपूताना राइफल्स का सिपाही सुदेश कुमार अपनी पोस्ट केडीएल पर तैनात था।
– इसी दौरान जंगल पोस्ट से पाकिस्तानी सेना के शॉर्प शूटर ने स्नाइपर राइफल से फायर किया। गोली जवान सुदेश कुमार के सिर में जाकर लगी और वह शहीद हो गया।
– हालांकि, इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।
– बता दें, पाकिस्तानी सेना ने पिछले कुछ दिनों से अपनी पोस्टों में शॉर्प शूटर्स को स्नाइपर राइफलों के साथ तैनात किया है।
पाक लगातार कर रहा सीजफायर का उल्‍लंघन
– रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाक सैनिकों ने हलके हथियारों से भारतीय चौकी पर गोलीबारी की।
– भारतीय सेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की ओर से अब तक 25 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है।

Check Also

1 अप्रैल से यूपी में महंगी हो जाएगी शराब

शराब पीने के शौकीन लोगों को झटका लग सकता है. उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल …