कैशलेस लेनदेन को अनदेखा करने पर रद होगा दुकान का लाइसेंस

मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कैशलेस लेनदेन का आदेश दिया है। यह भी चेतावनी दी है कि इसकी अनदेखी करने पर दुकान का लाइसेंस रद कर दिया जाएगा।

 

 

रांची.  मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कैशलेस लेनदेन का आदेश दिया है। यह भी चेतावनी दी है कि इसकी अनदेखी करने पर दुकान का लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। वह बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रही थीं।

बिना स्मार्टफोन पेटीएम से कैशलेस ट्रांजेक्शन

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि किसानों को उनके उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। इसके लिए किसानों का निबंधन तेजी से कराएं। बिचौलियों की भूमिका को खत्म करने के लिए किसानों के खातों को आधार से लिंक किया जाए और देय राशि का भुगतान सीधे उनके खाते में हो। समय पर अनाज का क्रय ई-प्रोक्योरमेंट पद्धति से किया जाए तथा निश्चित अवधि के भीतर भुगतान हो।

कैशलेस लेनदेन के तरीके अपनाएं किसान : डॉ. मान

उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि अनाज क्रय केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें तथा प्रतिवेदन अपलोड करें। जिला स्तर के पदाधिकारी सीधे किसानों के संपर्क में रहें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिन अनुमंडलों में 10-15 प्रतिशत से कम क्रय होगा उसके लिये सीधे तौर पर एसडीओ जवाबदेह होंगे। जिले में अधिष्ठापित मिल की क्षमता का आकलन कर उसकी टैगिंग अधिकारी करें। उन्हें सखी मंडल को पीडीएस की दुकान आवंटित करने में प्राथमिकता देने को कहा।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …