आपसी अनबन से छुब्ध पति ने उठाया खौफनाक कदम

रांची:  आपसी विवाद के कारण उमेश भुइयां (35 वर्ष) ने गुरुवार की आधी रात को घर में ही अपनी पत्‍‌नी उर्मिला देवी (30 वर्ष) की चाकू से गला रेत हत्या कर दी। पत्‍‌नी की मौत के बाद उसने उसी चाकू से अपना भी गला रेत लिया। सूचना मिलने के बाद छोटे भाई और भतीजा ने गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल हजारीबाग पहुंचाया। वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। वह हजारीबाग जिले के कटकमसाडी निवासी बाबूलाल भुइया का बेटा है। रिम्स में उसका इलाज कान, नाक व गला विभाग के डॉ.आरके पांडेय की यूनिट में चल रहा है।

विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि चाकू से गला के अंदर तक खाने की नली कट गई है। ऑपरेशन कर उसे ठीक कर दिया गया है। उसके छोटे भाई ने बताया कि उमेश गांव में ही मजदूरी किया करता है। दो वर्ष पूर्व दिल्ली में किसी मेंहदी फैक्ट्री में काम करता। तीन दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्‍‌नी में लड़ाई हुई थी।

 

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …