रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को संथाल परगना एवं पलामू प्रमंडल के मुखिया एवं पंचायत सेवकों को वेबकास्टिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अनाथ बच्चों को शिक्षा से रोजगार देगी। विधवा बहनों को पेंशन और घर भी देगी।
गांव-गांव जाकर पारिवारिक सर्वेक्षण करेंगे CM …
– सीएम ने कहा कि पंचायत सचिवालय के स्वयंसेवक गरीबी उन्मूलन में कारगर भूमिका निभाएंगे। वे 20 जनवरी से गांव-गांव जाकर पारिवारिक सर्वेक्षण करेंगे।
– इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रपत्र ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सुलभ कराया जा रहा है। वे एक माह में भूमिहीन एवं रोजगार विहीन लोगों, वैसी विधवा बहनें जिनकी देख-रेख करने वाला कोई नहीं हो, तथा जिन्हें घर भी नहीं हैं या टूटे-फूटे हैं तथा अनाथ बच्चों का सर्वेक्षण कर मुखिया के माध्यम से प्रतिवेदन सरकार को सुलभ कराएंगे। अनाथ बच्चों को शिक्षा से रोजगार देने तथा विधवा बहनों को पेंशन और घर देने का कार्य सरकार करेगी।
शौचालय निर्माण कराएं मुखिया
– मुख्यमंत्री ने मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि 14वें वित्त आयोग एवं बालू घाट से प्राप्त राशि को प्राथमिकता के तौर पर शौचालय निर्माण में लगाएं और अपने पंचायत को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) पंचायत बनाएं।
– पंचायतों में आपसी प्रतिस्पद्र्धा होनी चाहिए कि कौन पंचायत पहले ओडीएफ बनता है। पंचायतों में इस बात की भी प्रतिस्पद्र्धा होनी चाहिए कि उनका पंचायत नशामुक्त हो।
– आने वाले समय में पंचायत द्वारा ही आवश्यकता के अनुरूप छोटे-छोटे चैक डेम, बोरा बांध एवं जल संचय से संबंधित छोटी-छोटी योजनाओं को कार्यान्वित किया जाएगा।
– मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण में प्राप्त सूची के अनुसार बेरोजगार लोगों को उनके ही गांव में कुटीर उद्योग के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने स्वयंसेवकों से गौ-पालकों की सूची बनाने के लिए भी कहा।
– इससे गोबर बैंक बनाकर गोबर गैस प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट तथा ऑर्गेनिक/जैविक खाद बनाया जा सकता है। खेतों के लिए खाद भी मिलेगा एवं जैविक खाद की बिक्री से उन्हें लाभ भी प्राप्त होगा।
– मुख्यमंत्री ने वेबकास्टिंग के माध्यम से मुखिया से वार्ता की एवं अपने पंचायत को समरस, समतामूलक एवं समृद्ध पंचायत बनाने का संदेश दिया।
– इस अवसर पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव योजना वित्त विभाग अमित खरे, प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।