करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में शूट के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के निभाय गए किरदार अयान और अलीज़े के बीच की कैमिस्ट्री को दिखाया गया है।
इस डेढ़ मिनट के वीडियो में रणबीर और अनुष्का की पर्दे के पीछे की मस्ती देखी जा सकती है। एक जगह दिखाया गया है कि अनुष्का ने रणबीर को जोरदार थप्पड़ लगाया। जो फिल्म के एक सीन का हिस्सा था। जिसके बाद रणबीर गुस्सा हो गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि रणबीर, अनुष्का को वॉर्निंग देते हुए कह रहे हैं कि ‘मजाक की भी हद होती है।’
जिसके बाद अनुष्का ने भी गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी।
कुछ समय से ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है।