दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 36वें भारतीय अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छाया राजस्थानी उत्पादों का जादू

दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 36वें व्यापार मेले में राजस्थान मंडप में राजस्थानी शिल्पकारों द्वारा बनाई गई स्टोन, मोतियों, एंटीक, क्रिस्टल, व्हाइट मेटल कीमती और बेशकीमती पत्थरों के साथ चांदी, सोना और धागों से बनाए गए आभूषण आकर्षित कर रहे हैं.
राजस्थान मंडप के निदेशक रवि अग्रवाल ने बताया कि व्यापार मेले में यूं तो सभी राज्यों ने ज्वैलरी के स्टॉल्स लगाए गए हैं, लेकिन राजस्थान के कलाकारों द्वारा बनाई गई ज्वैलरी सोने के गहनों जैसी चमक दिखने की वजह से खरीदारों को काफी पसंद आ रही है.
राजस्थान मंडप में लाख और मीने की ज्वैलरी के साथ ही ‘थ्रेड-ज्वैलरी’ भी महिलाओं की पसंद बनी हुई है. व्यापार मेले में राजस्थान से आए अकरम ने बताया कि उनके स्टॉल पर गोल्ड प्लेटेड झुमकियां, जंगली नेकलेस, एगिड स्टोन से बने आभूषण महिलाओं और युवा लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वे पिछले 4 सालों से राजस्थान मंडप में अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं.                                                                                                                                                                            ????????????????????????????????????
मंडप निदेशक अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान की तिल पापड़ी, गजक, बीकानेर के मशहूर पापड़, नमकीन-भुजिया, भेलपुरी, आचार, डिब्बा बंद मिष्ठान, कुल्फी, मुरब्बा, चूर्ण, मसाले, राजजीरा, सूखे मेवा, सूखी सब्जियां और कैर सांगरी भी आगंतुकों को खूब पसंद आ रहे हैं. राजस्थानी व्यंजनों दाल-बाटी-चूरमा, बेसन के गट्टे, प्याज, मूंग की दाल और मीठी कचौड़ियों, की खूब बिक्री हो रही है.
फूड कोर्ट में हींग से बने व्यंजनों के साथ-साथ साबुत हींग भी खरीदारों की प्रमुख पसंदों में शामिल है. राजस्थान दिवस नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 36वें अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में रविवार को राजस्थान दिवस मनाया गया.
अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रगति मैदान के हंस ध्वनि ऑपन थियेटर में राजस्थान पर्यटन विभाग के सौजन्य से प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं.

Check Also

एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …