आखिर क्यों दुल्हन ने अपने होने वाले पति को पहनाया अपना जोड़ा?

अपनी शादी के लिए हर लड़की उत्साहित रहती है। अपनी शादी के दिन वह दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगना चाहती है। खासकर अपने शादी के जोड़े में। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई  दुल्हन अपने होने वाले पति को अपना जोड़ा पहनवा दे? नहीं सुना ना! लेकिन चीन में वाकई ऐसा हुआ है।

चीन की रहने वाली Ou Qian ने अपनी शादी के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देख कर शादी में आए सभी मेहमान हैरान रह गए। Ou Qian ने अपने होने वाले से पति से कुछ ऐसा करवा दिया जिसे देख सभी हंस पड़े।

Ou Qian ने अपने होने वाले पति Wu Shuai के सामने डिमांड रखी कि वह दुल्हन के जोड़े में आएं और Qian दुल्हे के जोड़े में आएंगी। Qian को लगता है कि वह बहुत मोटी हैं और शादी की जोड़े में बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेंगी।

Shuai को Qian का प्रस्ताव अच्छा लगा। उनके मुताबिक, “मैं Qian को दिखाना चाहता था कि शादी के बाद हम एक हैं और उस प्यार को दिखाने का यह सबसे अच्छा तरीका था।”

दोनों की लव-स्टोरी 2011 में शुरू हुई थी। रोचक बात यह है कि दोनों जब पहली बार मिले थे तब Shuai को Qian काफी पतली लगीं थीं। Shuai ने ही उन्हें अपना वजन बढ़ाने के लिए कहा था।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …