बिहार में अपराधी फिर से बेलगाम होते दिख रहे हैं. शुक्रवार की सुबह समस्तीपुर में अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर गए व्यवसायी को निशाना बनाते हुए गोली मार दी.
घटना पूसा थाना के गढ़ीया चौक की है जंहा बाइक सवार अपराधियों ने अहले सुबह इस घटना को अंजाम दिया. घायल युवक मोटर व्यवसायी है. गोली लगने से जख्मी हुए व्यवसायी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जख्मी व्यवसायी का नाम कृष्ण कुमार उर्फ़ बबलू पोद्दार है जो पूसा थाना के हरपुर पूसा का रहने वाला है. वारदात की सूचना पर सदर डीएसपी मोहम्मद तनवीर अहमद सदर अस्पताल पहुंचे और मामले का जायजा लिया.
जख्मी व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों वीरेंद्र महतो और सुनील ठाकुर के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहा था इसी दौरान गढ़िया चौक विशनपुर के बीच डुगछीया के पास बाइक सवार दो अपराधी आये और गोली मार दी.
घटना के बाद बाइक सवार अपराधी मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गया. सदर डीएसपी मो तनवीर अहमद ने बताया कि पूर्व की रंजिश का मामला सामने आ रहा है. पूसा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.