रायगढ़- शहर में पुराने नोट खपाने का खेल जारी है। जूटमिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब दो लाख 5 सौ के पुराने नोट पकड़े थे। आरोपी को पूछताछ के बाद
छोड़ दिया गया है।
पुराने नोट को जमा करने की अंतिम तिथि करीब आते ही उस नोट को खपाने का सिलसिला शुरू हुआ हो गया। बीते दिनों कोतवाली पुलिस ने ऐसे की एक सूचना पर गिफ्ट कार्नर दुकान में दबिश देकर करीब 14 लाख रुपए व 50 पास बुक सहित 17 एटीएम कार्ड बरामद किया गया था। जब्त कर जांच की जा रही है। जूटमिल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक करोड़ रुपए के पुराने नोट खपाने एक वाहन में जा रहा है। सूचना पर टीम रवाना किया गया। पुलिस को सावित्री नगर में एक युवक के पास से करीब दो लाख रुपए पुराना नोट मिला पुलिस उस रकम को लेकर थाना पहुंची और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। जबकि इस संबंध में प्रभारी का कहना है कि मामले में कड़ी पूछताछ की गई थी। इसके बाद ही छोड़ा गया है।
मुनक्का गोली के फेर में बड़ी रकम से चूके :
सूत्रों की माने तो जूटमिल पुलिस को नोट पकड़ने के जांच करने के दौरान सूचना मिला कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक पिकअप मुनका गोली पकड़ा गया है। उससे पूछताछ किया गया और उच्च अधिकारी के दिशा-निर्देश में 5 सौ का चालान करते हुए छोड़ दिया गया। इस पᆬेरे में बड़े रकम का जखीरा को नहीं पकड़ पाए।
करीब दो लाख के पुराने नोट के साथ एक युवक को पकडा गया था। मामले में पूछताछ करने के बाद उसे छोड दिया गया है। मामले में विवेचना की जाऐगी।