बलिया में रेलवे पटरी पर बम की सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कम्प मच गया। फौरन ही जिम्मेदार अधिकारी अलर्ट मोड में आ गये। जो ट्रेन जहां थी, उन्हें वहीं रोकने का संकेत दे दिया और पेट्रोलिंग शुरू हो गयी। हालांकि थोड़ी ही देर में बलिया-बांसडीहरोड रेल मार्ग पर सहरसपाली गांव के सामने पटरी पर आग बुझाने वाला यंत्र हाथ लग गया। उसे कब्जे में लेने के बाद हालात सामान्य हुए और ट्रेनों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
बताया जाता है कि रात में करीब साढ़े 11 बजे बलिया-बांसडीहरोड रेलमार्ग के बीच स्थित अमृतपाली रेलवे क्रासिंग के केबिन मैन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि कुछ दूरी पर रेल पटरी के पास बम जैसा कोई सामान रखा है। केबिन मैन ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को दी। तत्काल ही ट्रेनों को जहां थीं, वहीं रोक दिया गया। बिना देर किये स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह, यातायात निरीक्षक अनिल कुमार यादव के साथ ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम बताये हुए स्थान की ओर रवाना हो गयी।
रेलकर्मियों को अमृतपाली क्रासिंग से आगे सहरसपाली गांव के सामने रेल की पटरी के पास फायर एक्सट्यूनसर (आग बुझाने वाला यंत्र) मिला। उसे कब्जे में ले लिया गया। विभागीय लोगों का अनुमान है कि उक्त यंत्र किसी गाड़ी के पेंट्री कार से नीचे गिर गया होगा। अधिकारियों की तत्परता से रेल यातायात भी एक घंटे में सामान्य हो गया। बम की अफवाह से कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं। इनमें 4607 अप सद्भावना एक्सप्रेस बांसडीहरोड स्टेशन पर, 2561 अप स्वतंत्रा संग्राम सेनानी एक्सप्रेस रेवती में, 5231 अप गोंदिया एक्सप्रेस सहतवार तथा डाउन राजधानी एक्स. बलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।