अफ्रीकन किम कार्दशियन

मॉडल यूडोक्सिए याओ का दावा है कि उनसे बड़ा बट पूरे दक्षिण अफ्रीका में किसी का नहीं है और उनका फिगर भी नैचुरल है। उनका कहना है कि उनका बड़ा बट बिना किसी सर्जरी के ऐसा दिखता है। उनके बड़े बट ने उन्हें सोशल साइट्स पर फेमस कर दिया है। इंस्टाग्राम पर यूडोक्सिए के फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। वे किम कार्दशियन को अपना रोल मॉडल मानती हैं। उनके कई फोलोवर्स ने उनके फिगर की तुलना किम कार्दशियन से की है। आज आपको दिखाते हैं यूडोक्सिए की कुछ फोटोज।

Check Also

शाहरुख खान की फिल्म ‘पथान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपये की उम्मीद.

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ‘पथान’ रिलीज के दो हफ्ते बाद भी टिकट खिड़की पर …