अब कम दूरी की ट्रेनों में एक माह पहले से मिलेगा आरक्षण

झुमरीतिलैया । रेलवे बोर्ड को यात्रियों की ओर से मिले सुझाव के आधार पर रेलवे ने अब एक माह पूर्व आरक्षण सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। इससे कम दूरी का सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए सुविधा होगी। ऐसी ट्रेनों में इंटरसिटी एक्सप्रेस, हटिया-पटना एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस मुख्य रूप से शामिल हैं।
इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के वरीय पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि बुङ्क्षकग की तिथि अभी मुकर्रर नहीं हुई है, लेकिन आनेवाले दिनों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इन ट्रेनों में पहले दस दिन पूर्व आरक्षण की सुविधा लागू थी। वहीं राजधानी, दूरंतो समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी 120 दिन पूर्व आरक्षण की व्यवस्था ही चलेगी।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …