अब जियो सिम आपके घर आकर देंगे, रिलायंस कंपनी वाले

हमारे यहां मार्केट में जब भी कोई नई चीज लॉन्च होती है, तो साथ में बौखल बनाने वाले भी हुलरने लगते हैं. रिलायंस जियो के साथ भी यही हुआ. जियो का सिम फ्री में बंट रहा था, इसलिए बड़ा मारामारी हो गई थी. इसी बीच दो-चार ठो कंपनियां आईं और बोलीं कि टेंशनियाओ नहीं, हम घर आकर दे देंगे जियो सिम. तीन-चार हफ्ते तक हजारों लोगों का कटता रहा, तब जाकर पता चला कि धोखा हो रहा है.
शर्त बस एक ही है. क्या है, लो पढ़ लो.

डिलीवरी वाली डीटेल देने से पहले आपके पास दो ऑप्शंस होंगे. पहला ‘हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ और दूसरा ‘एंटरप्राइस’. दोनों फॉर्म देखने के बाद हमें पता चला कि अगर किसी कंपनी के ऑफिस से सिम मंगाए जाएंगे, तो उन्हें ‘एंटरप्राइस’ वाले फॉर्म में अपनी जानकारी देनी होगी और अगर किसी हाउसिंग सोसायटी में सिम मंगाए जाएंगे, तो ‘हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ वाले फॉर्म में डीटेल देनी होगी. ‘एंटरप्राइस’ वाला फॉर्म कंपनी के CEO, मार्केटिंग हेड, परचेसिंग हेड, HR या कोई एग्जिक्यूटिव भर सकता है, जबकि ‘हाउसिंग कॉम्प्लेक्स’ वाला फॉर्म किसी हाउसिंग सोसायटी का चेयरमैन भर सकता है.
अभी होम डिलीवरी की सर्विस किसी एक आदमी के लिए नहीं है. जियो सिम की होम डिलीवरी की सर्विस अभी तक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद में चल रही है. तो अब इंतजार किस बात का? इन शहरों में बैठे हो, तो 40 लोग इकट्ठा करो और मंगा लो जियो सिम.

Check Also

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को नए साल का झटका,बंद होंगे ये प्लांस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये …