मोहाली। भारतीय टेस्ट टीम के लिए बुरी खबर है। अब टीम का एक और खिलाड़ी घायल होकर सीरीज से बाहर हो गया। हम बात कर रहे है हार्दिक पांड्या की। इंग्लैंड सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस युवा ऑलराउंडर को कंधे में चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने हार्दिक के चोटिल होने की पुष्टि की है। आपको बता दे कि मोहाली में जारी तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में पांड्या के कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद वो अपने विशेषज्ञों के पास इलाज के लिए जाएंगे।
इसके पहले केएल राहुल भी मोहाली टेस्ट से ठीक पहले घायल हो गए थे जिसके बाद टीम में उनकी जगह करूण नायर को शामिल किया गया था।
बीसीसीआई के अधिकारियों ने लोकेश राहुल के मुम्बई में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट होने की उम्मीद जताई है। चोट से उबरे केएल राहुल को दूसरे टेस्ट मैच में अचानक से टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, मोहाली टेस्ट से ठीक पहले वो भी बाईं कलाई में चोट लगने से टीम से अलग कर दिए गए थे। गौरतलब है कि चौथा टेस्ट 8 दिसंबर से मुम्बई में खेला जाना है।