फेसबुक जल्द ही ऐसा फीचर लॉन्च करने वाली है जिससे यूजर को वीडियो अपलोड करने से कमाई होगी। मतलब फेसबुक कमाई का जरिया भी बन जाएगा। इसमें कुछ पैरामीटर होंगे जिसके आधार पर वीडियो पब्लिशर को पैसे मिलेंगे। यूट्यूब के बाद फेसबुक का यह फीचर लॉन्च करने वाली पहली सोशल नेटवर्किंग साइट बन जाएगी।
ऐसे होगी यूजर्स की कमाई…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई वीडियो किसी यूजर के द्वारा अपलोड किया जाता है और उसे लोगों के द्वारा कम से कम 20 सेकंड से ज्यादा देखा जाता है तो उसे एड मिलेगा। मतलब उस वीडियो पर एड आने लगेगा। उसे एड से होने वाली कमाई वीडियो अपलोड करने वाले यूजर को दे दी जाएगी। इसे मिड रोल एड फॉर्मेट कहा जाता है।
55% होगी कमाई
वीडियो से होने वाली कमाई का 55 प्रतिशत हिस्सा, अपलोड करने वाले को दे दिया जाएगा और 45 प्रतिशत फेसबुक रखेगी। इतना ही हिस्सा है यू-ट्यूब द्वारा वीडियो अपलोड करने वाले को दिया जाता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक फेसबुक की ओर से कुछ भी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।