छत्तीसगढ़: अब स्वाइप मशीन से होगा मंदिर में भी दान

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मंदिर भी नोट बंदी के असर से अछूते नहीं हैं। रोजाना दो ढाई हजार भक्त रायपुर के बंजारी मंदिर में आते हैं, लेकिन नोट बंदी के बाद चढ़ावा कम हो गया है। कारण यही है कि लोगों के पास चिल्हर की किल्लत हो रही है और लोग स्वाइप मशीन की मांग भी करने लगे थे। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की तकलीफ और मांग को देखते हुए स्वाइप मशीन लगाने का निर्णय लिया।

temple_1480472214
– बंजारी माता मंदिर के ट्रस्टी हरीश भाई जोशी ने बताया कि मंदिर में भक्तों को काफी परेशानी हो रही थी।

– इसी तरह पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर के ट्रस्टी गोपाल शर्मा ने कहा कि बड़े नोट के चिल्हर नहीं होने से दान की राशि कम हो गई है।
– इसलिए हमने निर्णय लिया है कि आन लाइन दान की सुविधा जल्द से जल्द शुरू करेंगे।

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …