बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव की उपस्थिति में मैट्रीमॉनियल सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी ‘लव विवाह’ ने शुक्रवार को अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की. इसके साथ ही दुनियाभर में रहने वाले अविवाहित भारतीय एक मंच पर आ गए हैं.
तनिषा सिस्टम्स इंक का उद्यम लव विवाह, वर और वधू चाहने वालों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और विश्वसनीय सेवाओं के जरिए बेहतरीन जोड़ियों का मेल सुनिश्चित करेगा.
समारोह में अमृता के अलावा हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला, फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी, गुड़गांव के संयुक्त पुलिस आयुक्त पवन वाई पूरण कुमार और सांसद निहाल चंद मेघवाल भी उपस्थित थे.
तनिषा सिस्टम्स इंक और लव विवाह के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा, “हमारी नई वेबसाइट ‘लवविवाह डॉट कॉम’ को लांच करते हुए हम बेहद रोमांचित हैं. हमारा संगठन दुनियाभर में रहने वाले अविवाहित भारतीय नागरिकों को अपना जीवनसाथी चुनने के लिए एक मंच पर लाना चाहता है और उनको विश्वसनीय और प्रामाणिक मेल मुहैया कराता है.”