अमेरिका को समुद्री ड्रोन लौटाएगा चीन

अमेरिका ने कहा है कि चीन उसका समुद्री ड्रोन लौटाने पर सहमत हो गया है। दरअसल चीनी नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी ड्रोन 15 दिसंबर को जब्त किया था। दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी और चीनी नौसेना के बीच गतिरोध के मद्देनजर अपनी तरह की यह पहली घटना थी।

अमरेकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने इसकी जानकारी दी। कुक ने कहा, ‘चीन के प्रशासन से सीधे संपर्क के जरिए हमने यह सुनिश्चित कर लिया है कि चीन अमेरिका को यूयूवी (मानवरहित समुद्री वाहन) लौटा देगा।

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हमारी समझ के मुताबिक अमेरिका और चीन दोनों सेनाओं के बीच माध्यमों के जरिये इसे उपयुक्त रूप से निपटाने पर काम कर रहे हैं। इससे पहले चीनी सेना ने पुष्टि की थी कि उसे अमेरिकी ड्रोन को लौटाने के लिए एक अनुरोध मिला है। उसने कहा, इस मुद्दे को सफलतापूर्वक सुलझा लिया जाएगा।

बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर उसके ड्रोन को चुराने का आरोप लगाया था। चीन ने गुरुवार को दक्षिण चीन सागर से इस ड्रोन को जब्त कर लिया था।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …