एक बार फिर दिल्ली में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। फुटपाथ पर रहने वाली एक किशोरी से गैंगरेप और उसके बेबस हालात की झकझोर देने वाले दृश्य से दिल्ली सहम गई है। यह किशोरी पुलिस को पांडव नगर में रोड पर तड़पती हुई मिली थी। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि साढ़े सात माह की गर्भवती है।
29 दिसंबर को गंभीर हालत में किशोरी मेट्रो स्टेशन पार्किंग के नजदीक मिली थी। पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली। इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ के बाद दो नाबालिगों को पकड़ा है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि तीन-चार किशोरों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया है। ऐसे में पुलिस पॉक्सो एक्ट सहित सामूहिक दुष्कर्म आदि धाराओं में मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।
पुलिस की मानें तो 29 दिसंबर को किशोरी खून से लथपथ बेहद गंभीर अवस्था में मिली थी और कुछ बता भी नहीं पा रही थी। ऐसे में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, तो पता चला कि वह सात माह की गर्भवती भी है और कुछ ही दिनों में पीड़िता ने बच्ची को जन्म भी दिया।
समाजसेवी संगठन के सदस्यों द्वारा किशोरी की काउंसिलिंग कराने पर उसने बताया कि वह फुटपाथ पर रहती है और मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग में ही सो जाती थी। वह अपना खर्च दूसरों से मांगकर चलाती थी और बताया कि उसकी ऐसी हालत चार लोगों ने अकेला पाकर बनाई।
पीड़िता ने कुछ किशोरों के नाम बताए तो पुलिस ने दो नाबालिगों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक वह नाबालिग कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।