देहरादून में जेठानी के नाम से फेसबुक पर आइडी बनाकर अश्लील बातें और फोटो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देहरादून: जेठानी के नाम से फेसबुक पर आइडी बनाकर अश्लील बातें और फोटो पोस्ट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र का है। जेठानी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसके सास-ससुर ने उसके देवर को संपत्ति से बेदखल कर दिया है। देवर और देवरानी दोनों कोतवाली क्षेत्र में ही किराये के मकान में रहते हैं। जबकि वह सास-ससुर के साथ ही रहती है।
इसे लेकर देवरानी उससे रंजिश रखती है। एक माह पूर्व देवरानी ने उसके नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाई और उसका मोबाइल नंबर पोस्ट कर लिखा कि जिसे भी अश्लील बातें करनी हो, इस नंबर पर फोन मिलाए। मामले की प्रारंभिक जांच में फेसबुक आइडी बनाने में देवरानी का नाम सामने आया। कोतवाल डीएस रावत ने बताया कि मामले में शिकायत करने वाली महिला की देवरानी के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच साइबर सेल को हस्तांतरित कर दिया है।