आइलैंड के पास बोट पलटी, 20 लोगों की मौत की खबर

जकार्ता. इंडोनेशिया के बातम आइलैंड के पास माइग्रेंट वर्कर्स से भरी बोट पटल गई। इसमें 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 39 लोगों को बचा लिया गया है। घटना के वक्त बोट में 90 लोग सवार थे। सभी यात्री इंडोनेशिया के बताए जा रहे हैं, जो मलेशिया में काम करते हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।

 

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …